आगामी चैत्र नवरात्र मेला सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व मेला मजिस्ट्रेट की गयी तैनाती
मीरजापुर 23 मार्च 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत आगामी दिनांक 08 व 09 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि से प्रारंभ होकर दिनांक 17 अप्रैल 2024 तक संपन्न होने वाले चैत्र नवरात्रि मेला-2024 को सकुशल व निविघर््न एवं कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रभारी नामित किया गया है एवं नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह को संपूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मेला मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।