मिर्ज़ापुर आज विधान सभा के अंतिम चरण में मिर्ज़ापुर में सुबह ७ बजे से मतदान शुरू हो गया जिसमे नगर विधान सभा के धुंधी कटरा मतदान केंद्र थाना कटरा इलाके में पीठासीन अधिकारी ने चुनाव पहचान सम्बंधित कागजात होने के बावजूद मतदाता को लौटाए जाने का मामला प्रकाश में आया है जब कुछ जागरूक मतदाताओ ने इसका विरोध किया तब अधिकारी महोदय चेते और मतदान सुरु कराया गया |
होम समाचार