समाचार1 दिसंबर को होने वाला मतदान में मतदाताओं ने निर्दल प्रत्याशी को...

1 दिसंबर को होने वाला मतदान में मतदाताओं ने निर्दल प्रत्याशी को जिताने का मन बनाया – डॉक्टर गोपाल सिंह


वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिधान परिषद सदस्य हेतू निर्दल प्रत्यासी डा गोपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व न्यायमूर्ति सी बी पांडेय के निर्देश पर संघठन के हाईकमान ने समर्थन करने का निर्णय लिया है । डॉक्टर गोपाल सिंह ने निर्दल होने के कई फायदे भी बताएं कहा कि शिक्षित मतदाता अच्छी तरीके से जान गए हैं कि किसी पार्टी से चुनाव लड़ने की दुर्दशा क्या होती है पार्टी से समर्पित या समर्थित या घोषित प्रत्याशी की कई प्रकार की राजनीतिक बंदिशे होती है जिसके चलते ही वह अंततः पार्टी का ही राग अलाप ते हैं ।वास्तव में मतदाताओं के मन की बात उनकी पीड़ा को स्वतंत्र निर्दल प्रत्याशी ही बेहतर उठा सकता है।
संघठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा,प्रवक्ता ललित शर्मा,प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय तथा कार्य बाहक प्रदेश अध्यक्ष कौसल किशोर पांडेय ने वाराणसी छेत्र के वाराणसी मण्डल,मीरजापुर मण्डल,तथा बलिया जनपद के सभी प्रधानो व संघठन के पदाधिकारियो से अपील किया कि जो प्रधान स्वयं स्नातक व मतदाता है वह अपने मत के साथ अपने गाव के सभी मतदाताओ से अनुरोध कर एक दिसम्बर को डा गोपाल सिंह के नाम के सामने (1) लिखकर सहयोग करे ।जो साथी किसी कारण बश दुसरे को अपना मत देना चाहते हो वह डा गोपाल सिंह के नाम के सामने (2) लिखे यह भी मत आपका मान्य होगा
डा गोपाल सिंह संघठन के संस्थापक स्व महावीर दत्त शर्मा के शिष्य तथा पंचायती राज के प्रबल सहयोगी भी हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं