आस्था10 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा लाखों भक्तों के साथ निकलेगी

10 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा लाखों भक्तों के साथ निकलेगी


राम नवमी पर नगर होगा भगवा मय , निकलेगी श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

घर घर भगवा छायेगा, हर घर का सदस्य शोभायात्रा में आयेगा

मिर्जापुर । नवरात्रि की नवमी पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी को लेकर श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा समिति की बैठक संपन्न हुई । नगर के लालडिग्गी में आयोजित बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि यह श्रीराम जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति, आस्था, उमंग और उल्लास का महापर्व है । सभी कार्यकर्ता राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारी में लगे । प्रभु श्रीराम के सात्विक वृत्ति को आगे बढ़ाना है । रावणी वृत्ति, आसुरी वृत्ति, राक्षसी वृत्ति का सम्मन करना हैं। यही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा लाखों भक्तों के साथ निकलेगी, जिसमें दर्जनों की संख्या में झांकियां , डीजे, बैंड बाजा के साथ निकलेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन और कण कण में व्याप्त है। उनका जन्मोत्सव जन मानस का लोकोत्सव हैं । लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया । कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी शोभायात्रा में शामिल होना राम काज में अपना योगदान देना बड़े भाग से नसीब होता है ।

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रवि शंकर साहू ने कहा कि रामनवमी के दिन चप्पा चप्पा भगवा मय होगा । नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी । 8 मार्च को मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा निकाला जायेगा । इसके लिए केबी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवम सिंह पटेल को जन जागरण यात्रा का प्रभारी बनाया गया है । सह प्रभारी का दायित्व अभिषेक केसरी,बजरंगी, अभिनव सिंह तथा अभिषेक कुशवाहा को बनाया गया हैं ।शोभा यात्रा समिति के सह प्रभारी का दायित्व गोपाल केसरवानी व श्रीधर पांडेय को बनाया गया हैं । बैठक का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल ने किया । बैठक में कार्यक्रम संयोजक आनंद सिंह, सहसंयोजक अंकन मिश्रा, प्रभारी मदन गोपाल सोनी, अंकुर श्रीवास्तव, विजय साहू , पवन कुमार, विशाल मालवीय, दीपक श्रीवास्तव, विजय केसरवानी एवं मनोज पासवान महिलाओं बहनों में दीपा उमर, गुंजन गुप्ता,गुंजा गुप्ता,सुनैना यादव, आदि सैकड़ों की संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं