कारोबार10 दिवसीय भारतीय क्राफ्ट बाजार में प्रदर्शनी व् बिक्री का आयोजन -MIRZAPUR

10 दिवसीय भारतीय क्राफ्ट बाजार में प्रदर्शनी व् बिक्री का आयोजन -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर – कचहरी के पास सिटी क्लब में 10 दिवसीय भारतीय क्राफ्ट बाजार में प्रदर्शनी व् बिक्री का आयोजन किया गया है ।इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के विभिन्न शिल्पियों की प्रदर्शनी व् बिक्री के बारे में आयोजक दल के प्रबन्धक ने बताया की प्रदर्शनी में जयपुर का लहंगा चुनरी ,साड़ी ,व् डिजाइनर सूट ,लाख ज्वेलरी व् कड़ा ,अमरोहा की बेड शीट ,सहारनपुर का फर्नीचर ,पिलकवां की चादरें ,बनारसी सूट ,भागलपुरी ड्रेस मेटेरियल ,कलकत्ता की साड़ी ,मऊ की मूंगा साड़ी ,पटियाला की फुलवारी जूती ,फुलकारी के सूट ,बरेली का जरी वर्क ,कानपुर का लेदर वर्क ,लखनऊ का चिकन वर्क ,महिलाओं के लिए किचन वेयर का आइटम , काटन शर्ट व् खादी कुर्ती ,राजस्थानी व्यंजन आदि सामग्री रक्खी जा रही है ।साथ ही साथ नित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहा है ।यह समस्त कार्यक्रम 23/11/17 तक चलता रहेगा ।इसके बाद यह मेला लखनऊ के लिए रवाना हो जायेगा ।मेले में जबरदस्त सामग्रीयो का संग्रह देख ग्राहकों व आसपास के छेत्रो ने रुचि दिखाना व खरीदारी करना शुरू कर दिया है |मेले में ग्राहकों की भारी भीड़ भी शाम के वक्त देखी जा रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं