समाचार10 वर्षीय बालिका स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबी- मिर्जापुर

10 वर्षीय बालिका स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबी- मिर्जापुर


आज दिनांक 14.10.2021 को समय करीब 11.00 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत नदनी घाट पर गांव के बच्चों के साथ स्नान करने गई सन्नो पुत्री गणेश माझी उम्र करीब-10 वर्ष निवासिनी नदनी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर स्नान के दौरान पानी में डूब गई है । उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर एवं नाविको की मदद से तलाश/खोजबीन की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं