क्राइम ब्यूरो10 लाख का अवैध गाजा टाटा सूमो से पुलिस ने किया बरामद...

10 लाख का अवैध गाजा टाटा सूमो से पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर


*जनपद मीरजापुर ।*
संख्याः01/2022
दिनांकः 09.01.2022
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा टाटा सूमो में लदे 57.600 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 10 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा टाटा सूमो में लदे 57.600 किग्रा अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.01.2022 को थानाध्यक्ष अहरौरा को जरिए मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सोनवर्षा नहर पुलिया पौनी बैरियर रोड़ की तरफ से टाटा सूमो सवार 02 व्यक्ति अवैध गांजा लादकर आ रहे है, उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अतरौली खुर्द नहर के पास वाहनों को सघन चेकिंग की जाने लगी तभी मुखबिर द्वारा बतायी गयी वाहन संख्याः CG 08 K 0797 आती हुई दिखाई दी, जिसे उपस्थित पुलिस बल द्वारा रोककर 02 व्यक्तियों को समय 17.30 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपना नाम 1-विनय कुमार शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा निवासी रजवाड़ थाना सुखपुरा जनपद बलिया, उ0प्र0, 2-संजय साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी कोनहवा थाना दरियापुर जनपद छपरा, बिहार बताया गया और यह भी बताया कि वाहन की बॉड़ी/गेट में तथा प्लास्टिक के डेस्कबोर्ड में अवैध गांज लदा हुआ है । गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि उन्हे मालिक द्वारा सिम कार्ड सहित मोबाइल उपलब्ध कराया जाता है तथा मालिक द्वारा कॉल करके वाहन को कहां ले जाना है बताया जाता है । पुलिस टीम द्वारा टाटा सूमो की बॉड़ी/गेट में बनाए गए बॉक्स में लदा हुआ कुल 57.600 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-07/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-विनय कुमार शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा निवासी रजवाड़ थाना सुखपुरा जनपद बलिया, उ0प्र0 ।
2-संजय साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी कोनहवा थाना दरियापुर जनपद छपरा, बिहार ।
*बरामदगी विवरण —*
1-कुल 57.600 किग्रा अवैध गांजा ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 10 लाख )
2-टाटा सूमो वाहन संख्याः CG 08 K 0797 व 02 अदद की-पैड मोबाइल ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय —*
अतरौली खुर्द नहर के पास से , दिनांक 08.01.2022 को समय 17.30 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-उ0नि0 संजय सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा, मीरजापुर ।
2-उ0नि0 मोती सिंह यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
3-हे0का0 सीताराम यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
4-हे0का0 अनूप सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
5-हे0का0 आशिफ इकबाल थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
6-का0 राघवेन्द्र सरकार थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
7-का0 मनोज कुमार थाना अहरौरा, मीरजापुर ।

*नोट—* उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 10,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं