समाचार10 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला ट्रक ड्राइवर कौन है,...

10 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला ट्रक ड्राइवर कौन है, कहां का है पुलिस ने जब पकड़ा तो सारे राज खुले, मिर्जापुर

*दिनांक 04.10.2024 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत तेज रफ्तार से वाहन (ट्रक) चलाकर 10 लोगो की मृत्यु कारित करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त (ट्रक चालक) गिरफ्तार—*

दिनांक 04.10.2024 की रात्रि करीब 01.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें एक ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे जो जनपद भदोही से वाराणसी की तऱफ जा रहा था को पीछे से एक ट्रक द्वारा अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिसमें 10 लोगो की मृत्यु हो गयी थी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य कर घायलों के उचित इजाल हेतु ट्रामा सेंटर(BHU) वाराणसी भिजवाया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0- 127/2024 धारा 281,125(ए),125(बी),106,134(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.10.2024 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम नयाबास थाना मिहरची जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1. संतोष कुमार पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम नयाबास थाना मिहरची जनपद एटा , उम्र करीब-46 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
1. मु0अ0सं0- 127/2024 धारा 281,125(ए),125(बी),106,134(4) बीएनएस थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं