आज दिनांक 04.05.2022 को समय करीब 07.00 बजे थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत बसारतपुर के पास साइकिल से स्कूल जा रही मान्या सिंह पुत्री सुनिल दत्त सिंह निवासी बसारतपुर थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब 10 वर्ष की रोड क्रास करते समय अज्ञात ट्रैक्टर से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे मान्या सिंह उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार,एसडीएम चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
10 वर्षीय छात्रा मान्या सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5