*दिनांक 17.10. 2020 को थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत दुबेपुर महेवा गांव निवासी बलराम यादव का 10 वर्षीय पुत्र शनि दोपहर बाद गाय चराने घर से नदी की ओर निकला था, जो देर रात्रि तक घर वापस नहीं पहुंचा, की सूचना पर थाना पडरी पुलिस खजुरी नदी में जाल डलवाकर छनवाया गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आज दिनांक 18.10. 2020 को समय 7:00 बजे के करीब नदी में एक शव प्राप्त होने की सूचना पर थाना प्रभारी पड़री व चौकी पैडापुर पुलिस बल मौके पर उपस्थित है, मृतक का शिनाख्त शनि उम्र 10 वर्ष पुत्र बलराम यादव निवासी दुबेपुर महेवा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर के रूप में हुआ है। परिजन मौके पर मौजूद हैं अग्रेतर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
10 वर्षीय बालक शनि यादव का लाश पुलिस ने नदी से निकलवाया ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5