विद्युत विभाग मिर्जापुर के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मिर्जापुर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र जेलरोड से पोषित 11 के0वी0 डंकीनगंज फीडर पर आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत जर्जर तार बदल कर नया तार लगाये जाने के कार्य कारण विद्युत आपूर्ति दिनांक 10.04.2024 एवं दिनांक 11.04.2024 को प्रातः 04:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बाधित रहेगी जिसके अन्तर्गत डकीनगंज, बेलतर, टटहाई रोड के आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होगा।
इसी तर्ज पर 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र लालडिग्गी पर अतिरिक्त 05 एम०वी०ए० परिवर्तक लगाये जाने के कारण उपकेन्द्र से पोषित 11 के०वी० लालडिग्गी एवं त्रिमोहानी फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 10.04.2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बाधित रहेगी जिसके अन्तर्गत, लालडिग्गी, त्रिमोहानी, गनेशगंज, भैसहिया टोला, मुकेरी बाजार, घुच्ची कटरा, मुसफ्फरगंज, बूढेनाथ के आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होगा।
अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा की इस अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।