जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान स्वाट टीम,थाना अहरौरा पुलिस, थाना अदलहाट पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ट्रक व कार में लदी 1000 पेटी अवैध शराब बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 12 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-
1-थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा चौकी प्रभारी बरौधा कचार मय हमराह द्वारा कोतवाली कटरा में पंजीकृत मु0अ0सं0-385/18 धारा 147,323,506,452,427 भा0द0वि0 के 03 अभियुक्त क्रमशः *1-गुलाब सोनकर पुत्र मुन्नी लाल सोनकर निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, 2-नीरज पुत्र रामनरेश निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, 3- घनश्याम पुत्र गुलाब निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर* को बरौधा कचार से आज दिनांक-09-12-2018 को गिरफ्तार किया गया।
2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 12 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली शहर में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- वेदप्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
2- अवनीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
थाना कोतवाली कटरा में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- महंगू पासी पुत्र भुल्लन पासी निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- घूरई पासी उर्फ मुन्ना पुत्र महंगू पासी निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- रामू पासी पुत्र महंगू पासी निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
थाना विन्ध्याचल में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बबलू बिन्द पुत्र जवाहिर बिन्द निवासी घमहापुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
थाना हलिया में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- रामा पुत्र स्व0 बुद्धू प्रजापति निवासी बरी थाना हलिया मीरजापुर।
थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- काजू सोनकर पुत्र बचनू सोनकर निवासी उस्मानपुर थाना चुनार मीरजापुर।
2- दुक्खू पुत्र स्व0मुन्नी लाल निवासी उस्मानपुर थाना चुनार मीरजापुर।
थाना जिगना में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अमर नाथ बिन्द पुत्र रामसरन बिन्द निवासी मनिकठी थाना जिगना मीरजापुर।
2- नागेन्द्र बिन्द पुत्र परदेसी बिन्द निवासी अक्सौली थाना पड़री मीरजापुर।
3- शालिग्राम पुत्र पंचम निवासी बहुरिया (कुशहाँ) थाना जिगना मीरजापुर।
1000 पेटी अवैध शराब बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5