समाचारखुले मे शौचमुक्त बनाने मे जन जन का सहयोग जरूरी है-मीरजापुर

खुले मे शौचमुक्त बनाने मे जन जन का सहयोग जरूरी है-मीरजापुर

छानबे। जिलापंचायत राज अधिकारी ने मशाल जुलूस में खुले में शौच मुक्त करने का दिए संदेश। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के अन्तर्गत बरीदुबे मे ओ डी एफ ओलम्पिक मशाल रैली व कलश यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को खुले मे शौच न करने तथा स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गयासभा के माध्यम से बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वह स्वयम तथा लोगों को खुले मे शौच करने से रोकेगे ।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित सभा को जिलापंचायत राज अधिकारी बालेशधर दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव को खुले मे शौचमुक्त बनाने मे जन जन का सहयोग जरूरी है । खुले मे शौचमुक्त होने के बाद बिमारी भाग जायेगी । सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभयराज यादव खंडशिक्षाधिकारी प्रभा शंकर पांडेय ने कहा कि स्वच्छता से सभी रोग भाग जाते है । शोभा कुमारी प्रेमशंकर मिश्र धीरेन्द्र प्रताप सिह धीरज दुबे ने भी ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी और शौचालय के प्रयोग करने को कहा ।प्रधान रविता दुबे ने गांव को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीणों से संकल्प कराया ।कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्मानित भी किया गया ।इस मौकेपर प्रकाश चन्द दुबे धीरेंद्र गुप्ता ब्लॉक समन्वयक मनीष कुमार शेषफल अजय दीपक पांडेय संग्राम बिन्द सहित काफी संख्या मे ग्रामीण छात्र शिक्षक आदि मौजूद रहे । रैली का नेतृत्व खंडशिक्षाधिकारी ने किया ।खेलकूद सांस्कृतिक का भी आयोजन किया गया था ।इसी क्रम मे कोलाही मे सभा के उपरांत गाजा बाजा के साथ भब्य मशाल रैली व कलश यात्रा निकाल कर खुले मे शौचमुक्त करने का संकल्प लिया गया ।सभा को जिलासमन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव ए डी ओ पी अभय राज यादव विनोद गौड ए डी ओ आइ एस बी चिंतामणि ने सम्बोधित किया । ग्राम प्रधान विनोद कुमार यादव ने शौचालय के प्रयोग करने खुले मे शौच न करने की अपील ग्रामवासियों से की ।उन्होंने ने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाए ।
: इस मौके पर गीत संगीत व एल ई डी फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम मे सत्येंद्र कुमार मनीष कुमार सुरेश प्रताप सिंह धनन्जय बिन्द सरोजा शुक्ला विजय पांडेय रामू सिंह केशराज यादव राम सागर दिनेश कुमार बिन्द श्याम बहादुर यादव कैलाश नाथ प्रभारी नीलम गौड सी डी पी ओ शोभा कुमारी बडकू पाल सहित काफी ग्रामिड उपस्थित रहे और स्वकच्छता अभियान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिए ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं