*कुल 110 ग्राम हेरोईन (कीमत करीब 11 लाख रुपये) के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
आज दिनांक 01.01.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा व प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना यूनीक ट्रेवेल्स एजेन्सी के पास आशीष भवन के बगल की गैलरी में दबिश देकर 04 अभियुक्तों से कुल 110 ग्राम हेरोईन समय 07.35 बजे बरामद कर गिरफ्तारी की गयी तथा बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कटरा मे मु0अ0स0-01/2020 से 04/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी-* कुल 110 ग्राम नाजायज मादक द्रव्य हेरोईन (कीमत करीब 11 लाख रुपये)
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*1-* राजेश कुमार बिन्द उर्फ गौरी पुत्र बलवन्ता बिन्द निवासी मोहनपुर पहाड़ी थाना पड़री मीरजापुर उम्र 30 वर्ष – 50 ग्राम हेरोईन।
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0- 298/2010 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मीरजापुर
2-मु0अ0स0-550/2009 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 थाना पड़री मीरजापुर
3-मु0अ0स0-551/2009 धारा 3/25 Arms एक्ट थाना पड़री मीरजापुर
4-मु0अ0स0-1348/2014 धारा 380,357,411 भा0 द0वि0 थाना को0 देहात मीरजापुर
5-मु0अ0स0-954/15 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पड़री मीरजापुर
6-मु0अ0स0-362/2017 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पड़री मीरजापुर
2-आशुतोष जायसवाल उर्फ टुन्ना पुत्र आशीष कुमार जायसवाल निवासी जायसवाल भवन मुसफ्फरगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर उम्र 25 वर्ष -50 ग्राम हेरोईन।
3- अभिजीत कुमार निषाद पुत्र स्व0 रमेश कुमार निषाद निवासी अमानगंज गैवी घाट कोतवाली कटरा मीरजापुर उम्र 26 वर्ष- 05 ग्राम हेरोईन।
4- राहुल मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र नन्द किशोर मिश्रा निवासी अमानगंज गैवी घाट थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर उम्र 22 वर्ष-05 ग्राम हेरोईन ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
यूनीक ट्रेवेल्स एजेन्सी के पास आशीष भवन के बगल की गैलरी मुसफ्फरगंज कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*
1. निरीक्षक रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा
2. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
3. मो0 शाहिद खान चौकी प्रभारी लालडिग्गी को० कटरा
4. का0 लल्लन सिंह यादव
5. का0 रवि कुमार यादव
6. का0 दारा सिंह यादव
7. का0 राजेश यादव स्वाट टीम
8. का0 भूपेन्द सिंह स्वाट टीम
9. का0 सदीप राय स्वाट टीम
10. का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
11. का0 नितिन सिंह सर्विलांस टीम
12. का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
13. का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
14. का0 चालक भूपेन्द्र सिंह यादव स्वाट टीम
11लाख के हीरोइन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5