समाचार11 मोटरसाइकिल के साथ चार चोर को मिर्जापुर पुलिस ने पकड़ा

11 मोटरसाइकिल के साथ चार चोर को मिर्जापुर पुलिस ने पकड़ा


*जनपद मीरजापुर ।*
संख्याः14/2021
दिनांकः 08.07.2021
*थाना को0कटरा व को0शहर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 04 नफर अन्तः जनपदीय मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 11 अदद चोरी की मोटरसाइकिले बरामद—*
आज दिनांक 08.07.2021 को प्र0नि0 को0कटरा व को0शहर द्वारा पुलिस बल के साथ संगमोहाल पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार 04 मोटरसाइकिल चोरो द्वारा चोरी की मोटरसाइकिले बेचने के लिए स्टेशन रोड से बथुआ की तरफ जाने की सूचना दी गई । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड की तरफ से एकसाथ आ रहे 04 मोटरसाइकिल सवारो को रोककर चेक किया गया तो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किए । जिन्हे भागने का अवसर दिए बिना पकड़ लिया गया । उक्त चारो व्यक्तियों से उनकी मोटरसाइकिलो से सम्बन्धित कागजात मांगा गया तो किसी प्रकार का कोई कागजात नही दिखा सके ।कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ये मोटरसाइकिले चोरी की है । गहनता से पूछताछ करने पर बताये कि चोरी की और मोटसाइकिले हम लोग स्टेशन के पश्चिम ओर झाड़ी के पास खड़ी किए है । पकड़े गए मोटरसाइकिल चोरो की निशानदेही पर 07 मोटरसाइकिले बरामद की गई । पकड़े गए वाहन चोरो द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाइकिलो की चोरी करके स्टेशन के पश्चिम ओर झाड़ी में छिपा देते है और कई गाडिया एकत्र हो जाने पर बड़ी गाड़ी में लादकर नम्बर प्लेट बदलकर और कागज तैयार कराकर अन्य जनपदो में ले जाकर बेच देते है । बरामद मोटरसाइकिलो के सम्बन्ध में जांच की गई तो 02 मोटरसाइकिले थाना को0कटरा तथा 02 मोटरसाइकिल थाना को0शहर व 01 मोटरसाइकिल थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित पायी गयी तथा अन्य मोटरसाइकिलो के सम्बन्ध में जनपद के थानो व सीमावर्ती जनपदो को सूचित कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. शिवम कुमार गौड़ पुत्र राम लाल गौड़ निवासी कोटवां थाना पड़री मीरजापुर ।
2. दुर्गेश कुमार प्रजापति पुत्र बितनू प्रजापति निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर ।
3. सुरेश मौर्या पुत्र अमरनाथ मौर्या निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर ।
4. वंशी विश्वकर्मा उर्फ राहुल पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी बड़ी माता थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
कुल 11 अदद चोरी की मोटरसाइकिल।
*आपराधिका इतिहास—*
1- मु0अ0सं0 66/2021 धारा 379,411 भादवि थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर ।
2- मु0अ0सं0 71/2021 धारा 379,411 भादवि थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर ।
3- मु0अ0सं0 79/2021 धारा 380,411 भादवि थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर ।
4- मु0अ0सं0 103/2021 धारा 379,411 भादवि थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर ।
5- मु0अ0सं0 112/2021 धारा 379,411 भादवि थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व दिनांक —*
संगमोहाल पुल के नीचे व डा0 मुस्सदी के अस्पताल के पीछे मीरजापुर स्टेशन के पश्चिमी ओर झाड़ी में, दिनांक 08.06.2021
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम—*
1- निरी0 स्वामीनाथ प्रसाद, प्रभारी थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
2- निरी0 रविन्द्र यादव, प्रभारी थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर ।
3- व0उ0नि0 विजय कुमार राय, थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
4- उ0नि0 हरिकेश राम आजाद, चौकी प्रभारी डंकीनगंज, थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
5- उ0नि0 संजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लालडिग्गी, थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
6- हे0का0 पीयूषकान्त यादव, हे0का0 रविप्रकाश, थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
7- हे0का0 अवध बिहारी, थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर ।
8- का0 रतन सरोज, का0 पंकज दूबे, का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
9- का0 संजीव कुमार सिंह, थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर ।

*नोट—* उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 10,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक*
*मीरजापुर ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं