समाचार11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नही कर...

11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नही कर सकेंगे नामाकंन

सातवें चरण के लिये कल 07 मई से प्रारम्भ होकर 14 मई तक किया जा सकेगा नामाकंन

नामाकंन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

मान्यता प्राप्त प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक व गैर मान्यता/निर्दल प्रत्याशी को लाना होगा दस प्रस्तावक

जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में प्रत्येक दिन पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा नामाकंन कार्य

 मीरजापुर, 06 मई, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण के लिये जनपद मीरजापुर में कल 07 मई 2024 से नामाकंन कार्य आरम्भ होगा। नामाकंन की प्रक्रिया 14 मई 2024 तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देतेे हुये बताया कि नामाकंन प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होने बताया कि दिनांक 11 मई 2024 को द्वितीय शनिवार व 12 मई 2024 को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामाकंन नही किया जा सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नामाकंन व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 07 मई 2024 से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होकर 14 मई 2024 तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा। 15 मई 2024 को नामाकंन पत्रो की जांच तथा 17 मई 2024 को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात 01 जून 2024 को मतदान और 04 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होगी।

उन्होेने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता/निर्दल प्रत्याशियों के लिये 10 प्रस्तावक अनिवार्य होगा। नामाकंन की सुरक्षा व्यवस्था के लिये कलेक्ट्रेट सहित रमई पट्टी तिराहा व शैलेश तिराहा (टी0वी0 अस्पताल तिराहा) की तरफ बैरीकेटिंग की गयी है, रमई पट्टी तिराहा से मात्र एक गाड़ी/वाहन अभ्यर्थी/प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक तक अनुमन्य की जायेगी। उन्होने बताया कि नामांकन दिवस पर सभा, जुलूस व वाहन आदि के लिये पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं