VIRENDRA GUPTA- बीजेपी के घोषित ,रुखड़ घाट से सभासद प्रत्याशी विनोद मौर्या नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर प्रत्याशी ने विशाल जुलूस के साथ नामांकन किया |जुलूस लोहिया तालाब स्थित विनोद मौर्या के आवास से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता झंडा ,बैनर ,गाजे बाजे के साथ बीजेपी के क्रांतिकारी व देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए निकला तो उनका उत्साह देखने लायक था |
बीजेपी का कारवाँ छेत्र के मुख्य मार्ग से होता हुआ नगर के दर्जनों स्थानों पर व्यापारी वर्ग के साथ सभी वर्ग के लोगों ने रोककर माल्यार्पण के साथ ही जलपान भी कराया |नामांकन की खास बात रही की बीजेपी प्रत्याशी के साथ व्यापरी वर्ग के साथ ही ,दलित , पिछड़ों सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी किया |
कार्यकर्ताओं के उल्लास को देखते हुए लोगो ने कहा की विनोद मौर्या सरल ,सीधे स्वभाव के है |सभासद के रूप में जीतने के बाद समर्पित होकर बिना भेदभाव के जन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेंगें |
सभासद प्रत्याशी विनोद मौर्या ने विशाल जुलूस के साथ-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5