
थाना मड़िहान पुलिस ने 1140 लीटर अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा
मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में जनपद में माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। थाना परिसर में कुल 68 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 1140 लीटर अवैध कच्ची देशी व अंग्रेजी शराब का
विनष्टीकरण नियमानुसार किया गया।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को माल निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को थाना मड़िहान परिसर में यह कार्रवाई की गई।
न्यायालय के आदेशानुसार किए गए इस विनष्टीकरण की प्रक्रिया में अविनाश कुमार, उपजिलाधिकारी मड़िहान, मुनेन्द्र पाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, सौरभ वर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र लालगंज, तथा बालमुकुन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान सहित पुलिस विभाग व आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।














