समाचार12 अगस्त, 2023 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

12 अगस्त, 2023 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर।

दीवानी न्यायालय में लम्बित चेक बाउन्स (धारा-138एन.आई. एक्ट) के मुकदमों के निस्तारण हेतु दिनांक 12 अगस्त, 2023 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा न्यायमूर्ति/कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में चेक बाउन्स (धारा-138 एन.आई. एक्ट) के मुकदमें को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण हेतु दिनांक 12 अगस्त, 2023 दिन शनिवार को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा ।

उक्त विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट / अधिकारीगण को चेक बाउन्स ( धारा-138 एन.आई. एक्ट) के चिन्हित 309 मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराने के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिये ।

उन्होने यह भी बताया कि विशेष लोक अदालत में चेक बाउन्स ( धारा-138 एन.आई. एक्ट) से सम्बन्धित मुकदमों के निस्तारण होने पर वादकारियों द्वारा लगाये गये न्याय शुल्क वापस मिल जाता है, किसी भी पक्षकार को दण्डित नहीं किया जाता है बल्कि, विशेष लोक अदालत में उभयपक्ष को न्याय आसानी से समय पर मिल जाता है और लोक अदालत का अवार्ड (निर्णय) अंतिम होता है, जिसके खिलाफ किसी न्यायालय में अपील नहीं होती है

इसलिए पक्षकार व्यक्तिगत तौर पर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर अपने मुकदमें को निस्तारण हेतु अविलम्ब पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें ।

सचिव लाल बाबू यादव ने समस्त अधिवक्ता बन्धुओ एवं एन.आई.एक्ट के उभयपक्षों तथा उनके अधिवक्ता से अपील करते है कि वह एन.आई. एक्ट के मुकदमों में सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा प्रेषित नोटिसों को स्वीकार करते हुए अविलम्ब अपने-अपने मुकदमों को पंजीकृत करा लेवें और अपने-अपने मुकदमें का निस्तारण कराकर इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं