समाचार1200 शीशी अबैध नजायज अंग्रेजी शराब टाटा इण्डिको कार से बरामद-MIRZAPUR

1200 शीशी अबैध नजायज अंग्रेजी शराब टाटा इण्डिको कार से बरामद-MIRZAPUR

9453821310- मीरजापर में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शहर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 31.07.18 को समय (09.00 बजे ) चौकी प्रभारी फतहां उ0नि0 हवलदार पाल व हे0का0 प्रो0 यमुना प्रसाद मय हमराहीगण द्वारा सारीपट्टी के पास से चोरी की बैटरी के साथ दो व्यक्तियों को मु0अ0सं0-240/18 धारा 379/411/414 भादवि गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोनू गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार, निवासी सिविल लाइन फतहा, थाना को0शहर, मीरजापुर से पुछताछ के दौरान बताया गया कि वह अपने साथी/अभियुक्त अरविन्द के साथ मिलकर बैटरी दि0 29/30. 07.18 की। रात जजेज आवास के सामने सड़क पर खड़ी ई-रिक्शा से चुराये थे । इसके अलावा शहर के विभिन्न जगहों से मोबाइल साईकिल चुराकर आने जाने वाले राहगीरों को बेच देते हैं। दि0 22.07 18 को राजर्षि नगर कालोनी, ब्रह्मचारी का कुंआ, थाना को0 शहर से सायकिल चोरी किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 235/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
01- मोनू गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, नि0 सिविल लाइन फतहां, थाना को0शहर, मीरजापुर,
02- अरविन्द कुमार पुत्र अशोक कुमार, नि0 पक्की सराय, तकियादानुशाह, थाना कोशहर, मीरजापुर,
बरामदगी- एक अदद बैटरी
गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्य
1. उ0नि0 हवलदार पाल, प्रभारी चौकी फतहां, को0शहर, मीरजापुर
2. हे0का0प्रो0 यमुना राम चौकी फतहां, को0शहर, मीरजापुर
3. कां0 शौकत अली चौकी फतहां, को0शहर, मीरजापुर
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-30/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, अवैध शस्त्र, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 1200 शीशी अबैध नजायज अंग्रेजी शराब टाटा इण्डिको कार से बरामद|
थाना अदलहाट में दिनांक- 30-07-2018 को समय 01.30 बजे उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम रसूलपुर के पास एक टाटा इण्डिको वाहन आती दिखाई दी को रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 1200 शीशी नाजायज अंग्रेजी शराब ( लगभग 216 लीटर ) बरामद की गयी इस सम्बन्ध मे थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0 241/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-30-07-2018 को जनपद मीरजापुर में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं मुकदमों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही के क्रम में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी व वारण्टी, वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बरामदगी/गिरफ्तारी करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार |
दिनांक-31-07-2018 को थाना को0 देहात में प्रभारी निरीक्षक को0 देहात शाजिद सिद्धकी,मय हमराह व उ0नि0 राजेश सिंह प्रभारी चौकी करनपुर थाना को0 देहात मय हमराह आरक्षी कृष्णा राय व का0 पंकज दूबे के साथ अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना को देहात में *पंजीकृत मु0अ0सं0-247/18 धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त राहुल पुत्र संजू गौड़ निवासी बेदौलीकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर* व *मु0अ0सं0 248/18 धारा 354 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त पुन्नू पुत्र आचन नि0 बेदौलीकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर* को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-30-07-2018 को जनपद मीरजापुर में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं मुकदमों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही के क्रम में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी व वारण्टी, वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बरामदगी/गिरफ्तारी करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *थाना विन्ध्याचल में 02 नफर, थाना लालगंज मे 01 नफर, को0शहर मे 01नफर, व थाना कछवां मे 01 नफर वारण्टी* गिरफ्तार।
– दिनांक-30-07-2018 को थाना विन्ध्याचल में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाने में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर वारन्टी 1-बन्दे यादव पुत्र घुचनू यादव नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर 2- लालजी पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी ग्राम डेड़वा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।
– दिनांक-30-07-2018 को थाना लालगंज में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाने में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर वारन्टी 1-कमलाशंकर पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम बरौधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उ0नि0 संजय सिंह यादव थाना लालगंज मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।
– दिनांक-30-07-2018 को थाना को0शहर में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाने में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर वारन्टी 1-प्रदीप पुत्र शंकर लाल निवासी तहसीलरोड थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को को0शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।
-दिनांक-30-07-2018 को थाना कछवां में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाने में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर वारन्टी 1-लालजी पुत्र मुनई नि0 बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर को व0उ0नि0 श्यामजी यादव मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं