आज दिनांक 10/09/2019 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 दीनानाथ यादव, मय हमराह HC संजय राय HC सुरेंद्र सिंह यादव कां0 आनंद कुमार, कां0 कमलेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर कि चंबल एक्सप्रेस 12178 डाउन में इंजन से पीछे वाली जनरल बोगी में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से तोते पिंजरे में बंद करके बेचने के लिए ले जा रहे हैं इस सूचना पर मैं SHO मय उक्त पुलिस बल के रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग करते हुए उक्त ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा उक्त ट्रेन जब प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आकर खड़ी हुई तो इंजन के पीछे जनरल बोगी में जाकर देखा गया कि कुछ तोते दूसरे तीसरे चौथे सेक्शन के नीचे वाली सीट के नीचे कुल 7 आदत लोहे के पिंजड़े में करीब 1250 देशी तोते बंद हैं जिस के संबंध में यात्रियों व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई कि उक्त तोतों को कौन और कहां से लेकर जा रहा है और इनका मालिक कौन है उक्त संबंध में इसकी के द्वारा कुछ नही बताया गया । उक्त कार्रवाई के दौरान सातों लोहे के पिंजड़ों को ट्रेन से उतरवाकर थाना स्थानीय पर लाकर वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बाद विधिक कार्यवाही सुपुर्द किया गया तथा बनाम अज्ञात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया दिनांक घटना 09/09/19 समय 10:15 pm है
1- मु0अ0सं0 130/19 धारा 9, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 से सम्बंधित 1250 अदद देशी तोता बरामद हुआ