समाचार12500 घंटे लगातार मानस पाठ ने तिलठी गांव की बनाई अलग पहचान-आनंद...

12500 घंटे लगातार मानस पाठ ने तिलठी गांव की बनाई अलग पहचान-आनंद त्रिपाठी

मिर्जापुर चिल्ह थाना क्षेत्र में आने वाला तिलठी गांव इन दिनों जनपद मिर्जापुर में ही नहीं बल्कि देश में भी जाना जाने लगा है ।यहां के गांव में मशहूर कुटिया स्थित एक अति प्राचीन मंदिर में पूर्व ग्राम प्रधान के संकल्पों ने धर्म के प्रति आस्था रखने वालों को और भी ऊर्जावान और आस्थावान होने का गौरव प्रदान करने का काम किया है ।लगातार अखंड रूप से बिना एक पल रुके रात हो या दिन 2 वर्ष 7 माह 26 दिन का अखंड मानस पाठ का संकल्प न सिर्फ लिया है बल्कि उसके क्रम में आज 518 दिन लगातार मानस पाठ के अनवरत चलने से कोन ब्लाक के ब्लाक प्रमुख व उनके पति मानस पाठ को निरंतरता प्रदान करने वालों को सम्मानित किया माल्यार्पण करने के उपरांत रेशमी गर्म साल भेंट करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया व समस्त मानस पाठ वाचको का चरण छूकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इतने बृहद व्यापक संकल्प को जीवंत होते देख जनपद के बुद्धिजीवियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोगों का मनोबल बढ़ाया।मीडिया से बात करते हुए प्रमुख पति आनंद त्रिपाठी ने कहा कि आज मेरे जानकारी में ग्राम तिल ठी के इस प्राचीन मंदिर पर निरंतरता के क्रम में 12435 घंटा लगातार प्रवचन करके इन लोगों ने क्षेत्र के लोगों का दिल नहीं जीता बल्कि संपूर्ण भारत में मिर्जापुर के संकल्प की सराहना हो रही है ,तो वही कौन ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख ज्योति त्रिपाठी ने कहा कि गंगा के तट पर बसा इस मंदिर प्रांगण में 2 वर्ष 7 माह 26 दिन का लगातार मानस पाठ के संकल्प के साथ-साथ इसकी 15 महीना से ज्यादा पाठ कर लेने के बाद यह स्थान अत्यंत पवित्र हो जाता है ।गंगा के उस पार मां विंध्यवासिनी के मंदिर और प्रयागराज काशी क्षेत्र के बीच में बसा मिर्जापुर जिला एक अलग पहचान बनने जा रहा है ।यहां के लोग धर्म को प्रमुखता से ना सिर्फ अध्ययन करते हैं बल्कि उसका जीवन में आचरण करने का भी संकल्प ले रहे हैं। 39 लोगों को सम्मानित करने के लिए पहुंची ज्योति त्रिपाठी ने लोगों को भरोसा जताया कि यह संकल्प बहुत ही अच्छे वातावरण में संपूर्ण होगा क्षेत्र के लोगों का बहुत ही सराहनीय प्रयास है। अन्य वक्ताओं ने भी मानस पाठ के महत्व की चर्चा की इसका जीवन पर क्या असर पड़ता है प्रमुख पति आनंद त्रिपाठी ने कहां की जीवन को सरल बनाने के लिए जीवन की समस्याओं से निदान के लिए तुलसीदास जी ने जिस रचना को लिखा है उसका अध्ययन करके व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को निखार सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं