मिर्जापुर ,ग्रीन एनर्जी की तरफ सरकार के बढ़ते कदम का असर अब जनपद मिर्जापुर में भी दिखाई देने लगा है। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में जाना माना बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड का बड़ा प्रोजेक्ट अब जनपद मिर्जापुर में सोलर प्लांट के जरिए विद्युत उत्पादन करने जा रही है। बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह दासौर व चेयरमैन विवेक मल्होत्रा ने वार्ता के दौरान कहां की सोलर प्लांट लगाने के लिए जनपद मिर्जापुर उपयुक्त और बेहतर स्थान है। यहां कंपनी ने व्यापक तरीके से तैयारी लगभग पूरी कर ली है ।आतिशीघ्र सब कुछ सामान्य रहा तो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के कर कमल द्वारा सोलर प्लांट का उद्घाटन भी कराया जाएगा ।बताते चले की बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में मिर्जापुर के कई बड़े अधिकारियों से संपर्क कर प्रोजेक्ट की रूपरेखा को विस्तार से साझा भी किया है । चेयरमैन के मुताबिक तहसील मड़िहान में स्थापित होने वाले इस सोलर प्लांट से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि जनपद मिर्जापुर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अग्रणी भूमिका भी अदा करेगा। बताया गया है कि मड़िहान के एसडीएम युगांतर त्रिपाठी आयुक्त अशोक कुमार और जॉइंट कमिश्नर रोजगार मंडल वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जापुर ने भी योजना का स्वागत करते हुए भरपूर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। जनपद मिर्जापुर में बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड के द्वारा लगाए जा रहे पावर प्लांट को लेकर जनपद में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है ।तमाम व्यापारिक संगठनों ने पावर प्लांट की स्थापना की खबर सुनते ही हर्ष व्यक्त किया है।
1280 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट शीघ्र मिर्जापुर में हो जाएगा शुरू-भूपेंद्र सिंह दासौर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5
Solar plant