समाचार13 अक्टूबर 2021 शाम 6:00 बजे से डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ

13 अक्टूबर 2021 शाम 6:00 बजे से डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ


मिर्जापुर बहुप्रतीक्षित फन पार्क डिजनीलैंड मेला मिर्जापुर में आ चुका है। कई जनपदों में भरपूर मनोरंजन कराने के बाद जनपद मिर्जापुर के लोगों के द्वारा भारी मांग के चलते डिज्नीलैंड मेला के प्रबंधक ने जनपद मिर्जापुर वासियों के लिए मेले का आयोजन कर दिया है ।डिज्नीलैंड मेला में स्थानीय लोगों के लिए आज से प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि आज 13 अक्टूबर दिन बुधवार से शाम 6:00 बजे से मेला सभी के लिए खोल दिया गया है ।शाम 6:00 बजे मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मिर्ज़ापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के हाथों होना तय हुआ है । जुबली इंटर कॉलेज पुलिस लाइन मैं स्थित इस मेले में सभी उम्र के लोगों का विशेष ख्याल रखा गया है। हर प्रकार के छोटे बड़े झूले देश के विभिन्न शहरों के जाने-माने विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया जाएगा। भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ मस्ती और सैर सपाटा घूमने के सारे प्रबंध उच्च क्वालिटी के किए जाने का दावा किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं