*आज दिनांक 11.02.2021 को दोपहर थाना लालगंज के चौकी दुबार कला क्षेत्र अंतर्गत लालगंज कलवारी मार्ग पर ग्राम कोलकम के पास साइकिल सवार अर्पित सिंह पुत्र स्व0 महेश कुमार सिंह निवासी कोलकम थाना लालगंज मीरजापुर उम्र लगभग-13 वर्ष का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया जिसको उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेने जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
13 वर्षीय बालक अर्पित सिंह का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5