मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत निर्माणाधीन 132 के ० वी ० लालगंज छानवे द्विपथ पारेषण लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । इस लाइन को 132 के ० वी ० उच्च वोल्टेज पर प्रथम बार 11 अक्टूबर , 2021 अथवा 11 अक्टूबर , 2021 के उपरांत एक सप्ताह के भीतर उर्जीकृत किया जाना प्रस्तावित है । यह पारेषण लाइन लालगंज तहसील के रामपुर कामता प्रसाद , मटियारी , बेलहा , तिलावं , कोटा शिव प्रताप , बेदौर , सुबाव कलां , नौगवां इत्यादि गावं से होकर गुजरी है । समस्त जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टि से उक्त पारेषण लाइन एवं टावरों से उचित दूरी बनाये रखें ।
132 केवीए का लाइन चालू होने जा रहा है आसपास के लोग रहें सावधान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5