9453821310-आज दिनांक १९-३- २०१८ को संयुक्त संघर्ष समिति जनपद मिर्जापुर के सदस्यों द्वारा प्रदेश के पांच महानगर लखनऊ वाराणसी गोरखपुर मेरठ मुरादाबाद की विद्युत व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने की सरकार के अनैतिक एवं हठधर्मिता पूर्वक लिए गए निर्णय के विरोध में मुख्य अभियंता के कार्यालय के सामने 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें जनपद के कोने-कोने से आए अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा भारी रोष व्यक्त किया गया तथा चेतावनी दी गई कि यदि प्रदेश सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो दिनांक २७ -३- २०१८ को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे और टेंडर करने के दिन से तत्काल जनपद के समस्त अधिकारी अवर अभियंता गण एवं कर्मचारी गण अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे |आज के विरोध सभा में इंजीनियर अनिल कुमार सिंह,इंजिनियर ए.के.सिंह , इंजीनियर अतुल रघुवंशी ,इंजीनियर सूरज शाह, इंजीनियर अभिषेक यादव, इंजीनियर विपिन पटेल, इंजीनियरअनिल शुक्ला, इंजीनियर संजीव भास्कर, इंजीनियर विजय यादव, इंजीनियर उमेश गौतम, इंजीनियर ए.के. यादव, विनीत सिंह ,अनुराग अग्रवाल, निशित सिंह, आदि उपस्थित रहे।
निजीकरण के विरोध में बिजली अधिकारी हुए लामबंद -मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5