मीरजापुर,
प्राचीन शिव दुर्गा साईं समिति वासलिगंज चौराहा द्वारा आयोजित साईं नाथ के 14वे वार्षिक उत्सव के अवसर भब्य श्रृंगार में मनोज श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित होकर दर्शन पूजन एवं आरती किया गया।
श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रशाद वितरण कर समिति द्वारा आयोजत महा भंडारे का शुभारम्भ किया।
उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय यादव,उपाध्यक्ष अजीत पिंटू,अधिवक्ता विनोद पांडेय,विकाश गुप्ता,आकाश गुप्ता,मनीष श्रीवास्तव ,अभिषेकअग्रहरि सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारि एवं भक्त उपस्थित रहे।
होम समाचार