14 अप्रैल को धूम-धाम से मनाया जोयगा अम्बेडकर 128 वीं जयंती
मीरजापुर, 12 अप्रैल 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती को धूधाम से मनाये जाने हेतु अधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि दिनांक 14 अप्रैल ,2019 को डा0 भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती को ’’ राष्ट्रीय समरसता दिवस’’ के रूप् में मनाये जाने हेतु पूर्व में शासन से प्राप्त निर्देश एवं पूर्व की भांति मनायी जायेगी, जयंती के अवसर पर सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यर्पण करेगें तथा उनके जीवनी के बारे में प्रकाश डाला जायेगा। बैठक में विसतृत जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे जनपद के सभी विद्यालयों में डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सम्मिलित होगें। इसी प्रकार प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागर डा0 आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी एवं जी0आई0सी0 में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12 बजे जी0आईसी0 इंटर कालेज महुवरिया में ही नगर के समस्त विद्यालयो से चुने गये प्रथम,द्धितीय एवं तुतीय प्रतियोगियों को पुनः संयुक्त प्रतियोगिता कराना एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। दोहपर 12 बजे ही जिला सूचना कार्यालय द्वारा दोपहर 12 बजे विन्ध्याचल रोडवेज परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में डा0 अम्बेडकर के जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। अपराह्न 02 बजे भाषण प्रतियोगिता की प्रस्तुति राजकीय इंटर कालेज में तथा सांय 07 बजे डा0 भीमराव जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद व सूचना विभाग के द्वारा संयुक्त रूप् से काव्य पाठ एवं कवि गोष्ठी का आयोजन विंध्याचल सांस्कृतिक मंच पर होगा।
जिलाधिकारी के द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अलग-अलक अधिकारियों की जिम्मेदारी देते हुये कहा गया कि जिसे जो दायित्व सौपा गया है उसे समय से पूरा करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, प्राचार्य राजकीय इंटर कालेज, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।