समाचार14 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा सैन्य...

14 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा सैन्य सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन



मीरजापुर 09 जनवरी 2023- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(नेवी)आर0आर0सिन्हा(अ0प्रा0) ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि समस्त भूतपूर्व सैनिकों, भूतपूर्व सैनिक आश्रितों एवं वीर नारियों को आदरपूर्वक सूचित किया जाता है कि दिनांकः 14 जनवरी, 2023 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मीरजापुर के परिसर में स्थानीय स्टेशन हेडक्वार्टर, 39 जी0टी0सी0, वाराणसी द्वारा सैन्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारत के विभिन्न अभिलेख कार्यालयों तथा सी0डी0ए0 के प्रतिनिधि के आने की संभावना है। अतः भूतपूर्व सैनिकों से विनम्र निवेदन है कि यदि आपकी कोई समस्या हो तो लिखित आवेदन के साथ अपना सर्विस अभिलेख जैसे पी0पी0ओ0, सेवा पुस्तिका, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पार्ट 2 आर्डर की ओरिजिनल इत्यादि साथ लायें। इस समारोह में समस्त वीर नारियों एवं 80 वर्ष के ऊपर समस्त पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जायेगा। अतः आप सभी से विनम्र आदरपूर्वक निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर सैन्य सम्मेलन का लाभ उठायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -