मिर्जापुर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में जहां जनपद मिर्जापुर में तमाम राजनीतिक संगठनों के द्वारा अंबेडकर को याद किया गया ।वही मिर्जापुर चीलह थाना क्षेत्र स्थित मदनपुरा गांव में जिला पंचायत सदस्य अमरेश चन्द यादव के द्वारा 14 तारीख को 14 जोड़ों की शादी करा कर घर बसाने का काम किया गया । आर्थिक रुप से कमजोर जोड़ों की शादी में शहर के संभ्रांत व बनारस के भी प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति से इन नवदंपत्ति युगल जोड़ों में व उनके परिजनों में भारी उत्साह देखा गया। बीएसपी नेता परवेज खान ने भी इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।अमरेश चन्द यादव ने बताया कि समाज में कन्या के जन्म के पश्चात कन्या के परिजनों में कन्या की शादी की कल्पना मात्र से माथे पर लकीर आ जाने की परंपरा को समाप्त करने का हमारा संकल्प है ।साथ ही साथ कन्या भ्रूण हत्या पर भी ऐसे कार्यक्रमों से लगाम लग सकता है।
होम समाचार