समाचार14 वें वित्त आयोग से कराये जाने वाले के संस्तुति के लिये...

14 वें वित्त आयोग से कराये जाने वाले के संस्तुति के लिये बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

मीरजापुर, 14 फरवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आज कलेट््रेट सभागार में जनपद तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत में 14 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु बुनियादी अनुदान की प्राप्त धनराशि के द्वारा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्याे की संस्तुतियों के लिये समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान नगर पंचायत चुनार के तथा अहरौरा के द्वारा प्रस्तुत कार्यो को टी0एस0 की रिपोर्ट के आधार पर स्व्ीकृति प्रदान की गयी तथा नगर पालिका मीरजापुर व नगर पालिका मीरजापुर व कछंवा के द्वारा प्रस्तुत कार्य टी0एस0 के द्वारा तकनीकी रिपार्ट न लगाये जाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल तक सम्बंधित कार्यो का आंगणन टी0एस0 कराकर दिनांक 16 फरवरी को पुनः आहृत बैठक में रिपोर्ट के साथ कार्यो की प्रस्तुत किया जाये ताकि कार्यो की स्वीकृति की जा सके ।

बैठक में ज्वंाइंट मजिस्ट््रेट अरविन्द कुमार चैहान, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, डिप्टी कलेटर अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र कुमार सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका मीरजापुर विनय कुमार तिवारी, नगर अभियन्ता राम जी उपाध्याय, ई0ओ0 कछंवा, अहरौरा च चुनार के अलावा लोक निर्माण विभाग, आई0एस0 के सम्बंधित अभियन्ता उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं