समाचार15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तुत कार्यो की...

15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तुत कार्यो की दी गयी जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति


मरम्मत कार्य के प्रस्ताव के साथ पूर्व में कराये गये कार्यावधि का भी किया जाय उल्लेख -जिलाधिकारी

मीरजापुर 28 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्य योजनाओं के क्रम में गठित तकनीकी एवं प्रशासनिक समिति की जांॅच आख्या के उपरान्त जिला स्तरीय समिति बैठक आहूत कर कार्यो के संस्तुति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद द्वारा रिपयरिंग, निर्माण/मरम्मत कार्य तथा सामाग्री क्रय से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा समिति से चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य के तहत 40 लाख से ऊपर के कार्यो पर लोक निर्माण विभाग संस्था के द्वारा कार्य कराया जाय। उन्होने यह भी कहा कि पूर्व में कराये गये कार्यो के मरम्मत के लिये प्रस्ताव पर पुराना कार्य कितने वर्ष पूर्व कराया गया को बुकलेट में दर्शाया जाय। मरम्मत कार्य के लिये निर्धारित मानक के अनुसार ही मरम्मत कार्य का प्रस्ताव बनायें प्रस्तुत किये गये कार्य के प्रस्ताव के टेक्निकल समिति जांचोपरान्त अपने रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया जाय कि प्राक्कलन सही है कार्य जनहित में कराये जाने योग्य हैं। उन्होेने कहा कि सामाग्री क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाय। पेयजल व्यवस्था में प्रस्तुत कार्य को जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के निर्देशित किया गया कि उच्च स्तरीय समिति गठित कर यह परीक्षण कराकर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि परीक्षण में यह भी देखा जाय कि यदि नमामि गंगे व अन्य योजनाओं से कार्य कराया जा रहा हो तो उपयोगिता को देखते हुये कार्य की संस्तुति की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं