*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.07.2022 को एक महिला/वादी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-171/2022 धारा 493,406,323,313 भादवि व 3(2)(va) SC/ST Act. बनाम अरविन्द कुमार पुत्र गामा निवासी ददरी थाना लालगंज मीरजापुर आदि 02 नफर पंजीकृत की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्र द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरी0 लालगंज को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 01.08.2022 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र गामा निवासी ददरी थाना लालगंज मीरजापुर को बबुरा भैरव दयाल के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अपराधी थाना पड़री पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुभ्रत गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी गोशाई तालाब लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके अघवार चौराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 01.08.2022 को उ0नि0 कुमार संतोष सिंह चौकी प्रभारी नटवा मय हमराह द्वारा वारंटी राजेन्द्र बिन्द पुत्र अमरेश बिन्द निवासी नटवां को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चिल्ह-01
थाना को0 देहात-01
थाना पड़री-01
थाना अदलहाट-03
थाना हलिया-03
थाना जमलापुर-04
थाना मड़िहान-02