15 वर्षीय छात्र का गंगा में डूबने से हुई मौत-MIRZAPUR

134

15 वर्षीय छात्र का गंगा में डूबने से हुई मौत। डूबने की खबर घर मे लगने से घर मे मचा कोहराम

पड़री-पड़री थाना क्षेत्र के कनौरा घाट में 15 वर्षीय छात्र डूबने से मौत हो गई घटना के सम्बंध में बताया गया कि कनौरा गांव निवासी आशीष यादव उम्र 15 वर्ष पुत्र सुरेंदर यादव भैंस को चराने के लिये घर से निकला था भैंस को पानी पिलाने के लिये कनौरा घाट पर गया था पानी पिलाकर नहाते समय पैर फिसलने से तह में चला गया जिससे मृतक आशीष यादव डूब गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। गंगा घाट के बगल में कुछ गांव के लोग नहा रहे थे चिल्लाते हुये घर पर परिजन को सूचित किये। परिजन सुनते ही घर मे चीख पुकार करने लगे और परिजन यू0 पी0 100 को सूचित किया मौके पर पुलिस पहुँचकर गोताखोर के माध्यम से खोजबीन किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नही चल पाया। मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था छोटा भाई अनुज उम्र 6 वर्ष बहन अनिता 10 वर्ष मृतक आशीष कुमार कक्षा 8 पास किया था।