समाचार15 वर्षीय बालिका ने दुपट्टे से फांसी क्यों लगाई बड़ा सवाल ,मिर्जापुर

15 वर्षीय बालिका ने दुपट्टे से फांसी क्यों लगाई बड़ा सवाल ,मिर्जापुर


आज दिनांक 15.07.2021 को समय करीब 06.30 बजे थाना लालगंज के चौकी लहंगपुर क्षेत्र अन्तर्गत प्रीति कोल उम्र 15 वर्ष पुत्री डब्लू कोल निवासिनी ग्राम घुमचिया थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा घर के पास स्थित पेड़ से दुपट्टे के सहारे फासी लगा लेने के सम्बन्ध सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर चौकी प्रभारी लहंगपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं