वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
ताइक्वांडो मिर्जापुर डैफोडिल पब्लिक स्कूल विजेता टीम
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने लखनऊ में संपन्न 15 मई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपने जनपद का तथा स्कूल का नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
स्वास्तिका सिंह ,सौम्या दुबे, श्रुति सिंह ,भावेश प्रताप सिंह
रजत पदक खिलाड़ी ..आयुषी सिंह ,साक्षी सिंह, दीक्षा सिंह, हर्षित, सौम्य सिंह कसेरा ,उदित श्रीवास्तव, रूद्र प्रकाश, बृहस्पति बिंद
कांस्य पदक ..खिलाड़ी दर्शील पांडे, आरिफ अंसारी ,राशि मिश्रा, सती
विजेता खिलाड़ी का चयन ऑफिशियल नेशनल प्रतियोगिता जो 17 से 20 जून जालंधर पंजाब में एवं 29 जुलाई से 2 अगस्त 2022 को दार्जिलिंग में नेशनल ताइकांडो प्रतियोगिता में होगा। विजेता टीम को विद्यालय के डायरेक्टर्स अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।