समाचार15 हजार का इनामी व हत्यारोपी गिरफ्तार-मिर्ज़ापुर

15 हजार का इनामी व हत्यारोपी गिरफ्तार-मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर पुलिस- *15000 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार*
विदित हो की मुकदमा संख्या 459/94 धारा 147/148/149/302/307 भादवि में आपराधिक अपील संख्या 1506/09 व 2409/09 में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांकित 01.07.2015 में *अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे पुत्र बसंतलाल दुबे नि0 भैदपुर थाना विन्ध्याचल मिर्ज़ापुर* में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया ।अभियुक्त ओम प्रकाश उपरोक्त के विरुद्ध सजा भुगतने हेतु माननीय न्यायालय में हाजिर कराने के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय आदेश के अनुक्रम में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा स्थाई गिरफ़्तारी का अधिपत्र जारी किया गया तथा दिनांक 24.07.2015 को अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।अभियुक्त सजा से बचने के लिए फरार हो गया । तब से अब तक फरार चल रहा था जिसको एसटीएफ टीम की मदद व् संयुक्त प्रयासों द्वारा मुम्बई से गिरफ्तार किया गया ।अग्रिम कार्यवाही हेतु विन्ध्याचल सुपुर्द किया गया विंदयाचल पुलिस द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-098/93 धारा 323/324/504 भादवि
2- ” 459/ 94 धारा 147/148/149/307/302 भादवि
3- “389/1988 धारा 302/504/34 भादवि
4-135/2003 धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा अधि0
5. 107/2004 धारा 110 जी CRPC
6- 346/2008 धारा 3/4 उ0 प्र0 गुण्डा अधि0
7- 348/2008 धारा 3/4 उ0 प्र0 गुण्डा अधि0

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं