समाचार150 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

150 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 150 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे लहन नष्ट करते हुए, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये,अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है।–*
1- थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 तौफीक मंसुरी पुत्र अजीज अहमद निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर, 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया।
2- थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा अभियुक्तअरविन्द निषाद पुत्र राजकुमार निवासी मडगुड़ा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
3- थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- जटा शंकर पुत्र कान्ता निवासी आही थाना कछवां मीरजापुर 2- धर्मराज पुत्र दीनानाथ निवासी डिहवा थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
4- थाना पड़री पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेश दुबे पुत्र रामदेव निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
5- थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियुक्त सुलेन्द्र पुत्र स्व0 पारस चौहान निवासी कुशहां थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व अपमिश्रित अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया।
6- थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र चौहान पुत्र शंकर निवासी देवलासी थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
7- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त विजय सिंह पुत्र स्व0 लालजी निवासी रघुनाथपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
8- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त भरतलाल पुत्र दशरथ सोनकर निवासी एकली थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
9- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियुक्त निक्कू पुत्र स्व0 राजू निवासी राजगढ़ मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं