समाचार15000 का इनानिया सांप्रदायिक अपराधी गिरफ्तार ,मिर्जापुर

15000 का इनानिया सांप्रदायिक अपराधी गिरफ्तार ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि 06 माह से फरार 15 हजार का इनामिया, साम्प्रदायिक अपराधी गिरफ्तार*
अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 15 हजार रुपया का ईनामिया अपराधी, निवासी इमलहा मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। उसने एन0आर0सी0 एवं सी0ए0 के संबंध में उकसाऊ साम्प्रदायिक विभेद कारी टिप्पणी करते हुए अपने फेसबुक एकाउट पर पोस्ट किया था। जिसके संबंध में थाना कोतवली कटरा पर मु0अ0सं0 337/19 धारा 153A,295ए भा0द0वि0 व 67 आई0टी0एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था,तब से उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध मां0 न्यायालय के आदेशानुसार द्वारा 10.06.2020 को धारा 82 द0प्र0सं0 की कार्यवाही कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, उक्त अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।लगभग 06 माह बाद आज दिनांक 16.06.2020 को समय 16.00 बजे अभियुक्त के घर इमलहा कोतवाली कटरा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इसकी गिरफ्तारी से साम्प्रदायिक सौहार्द को बल मिलेगा और साम्प्रदायिक तत्वों को भी नसीहत मिलेगी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को0 कटरा, मीरजापुर।
2- हे0का0 नर्वेश मिश्रा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3- का0 उमेश यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4- का0 दारा सिंह यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।
5-म0का0 संदीपा अनुरागी थाना को0 कटरा मीरजापुर।
6-म0का0 विजेता साहू थाना को0 कटरा मीरजापुर।
7-का0 चालक शशिधर राय थाना को0 कटरा मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं