समाचार16 वर्षीय पिंकी की लाश पुलिस ने लटकता हुआ किया बरामद, मिर्जापुर

16 वर्षीय पिंकी की लाश पुलिस ने लटकता हुआ किया बरामद, मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 24.07.2020 को थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत पिंकी सिंह पुत्री चंद्र प्रताप सिंह उम्र लगभग-16 वर्ष ग्राम बरबसा गहऱवार थाना हलिया जनपद मिर्जापुर जो समय 18:00 बजे अपने घर के बरामदे के छत के पंखे की कुंडी में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी हलिया मयहमराह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं