*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.09.2020 को थाना पड़री पर अज्ञात बोलेरो चालक द्वारा 04 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम आज दिनांक 17.12.2020 को उ0नि0 उ0नि0 वीर बहादुर चौधरी मय हमराह का0 दीपक कुशवाहा व का0 हरेराम यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त मुन्ना राम पुत्र स्व0 गनरुप राम निवासी सोंगर थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को पतेरी पुल बिहार से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. शशिप्रताप पुत्र पुष्पराज निवासी महुवारीकला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. विनीत पुत्र पुष्पराज निवासी महुवारीकला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामसुभद पुत्र भगवती निवासी खैराकलां थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. रामशिव पुत्र छोटेलाल निवासी खजुरी थाना लालगंज मीरजापुर।
3. नन्दूराम पुत्र दसई निवासी खजुरी थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. नन्दू पुत्र स्व0 मंगल निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर।
2. बाबू पुत्र मिश्रीलाल निवासी कुबाखुर्द थाना चुनार मीरजापुर।
3. मिश्रीलाल पुत्र स्व0 फागु निवासी कुबाखर्द थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. अम्बुज पुत्र रामदास निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. कृष्णा नन्द पुत्र कान्ता निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. ओमप्रकाश पुत्र कान्ता निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
4. चन्द्रेश पुत्र कान्ता निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
5. उदय पुत्र रंजीत निवासी मोहम्मदपुर थाना घोसी जनपद मऊ ।
6. कमलेश पुत्र पप्पू निवासी सेमरा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. जयप्रकाश पुत्र स्व0 अवधनारायण निवासी लुरकुरिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2. बेचन पुत्र स्व0 अवधनारायण निवासी लुरकुरिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।