समाचार17 मंडलों के 1806श्रमिकों में मिर्जापुर के 82 श्रमिकों का हुआ आगमन

17 मंडलों के 1806श्रमिकों में मिर्जापुर के 82 श्रमिकों का हुआ आगमन

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09293 से प्रवासी श्रमिको के प्रथम समूह की घर वापसी—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 52 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09293 से लगभग 1600 मजदूर को गुजरात से आज दिनांक 15.05.2020 को जनपद मीरजापुर वापस लाया गया । ट्रेन 09293 समय 09.58 बजे मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियो से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण जानाकारिया व दिशा निर्देश माइक से एनाउन्स किया गया तत्पश्चाच उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए 02-02 आरक्षियों का डिप्लायमेंट किया गया है तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसके बाद प्रशासन की तरफ से लंच पैकेट व पानी की बोतल प्रदान की गयी आगन्तुक कामगार/ श्रमिकगण इस स्वागत व व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न व अभिभूत हुए उन्हे जिलेवार लगी बसों में बैठाकर उनको गन्तव्य के लिए रवाना किया गया । जिसमें जनपद जौनपुर के करीब 425, आजमगढ़ के करीब 50, भदोही के करीब 270, सोनभद्र के करीब 32, मीरजापुर के करीब 82, चन्दौली के करीब 10, गाजीपुर/ बलिया के करीब 80, देवरिया/ गोरखपुर के करीब 31, अम्बेड़कर नगर/ बस्ती के करीब 75, प्रतापगढ़/ संतकबीर नगर के करीब 118, रायबरेली/ बाराबंकी के करीब 34, सुल्तानपुर के करीब 118, प्रयागराज के करीब 138, कानपुर देहात/ फतेहपुर/ औरौया के करीब 58, फतेपुर/ कौशाबी के करीब 45, बादा/ चित्रकुट के करीब 45,फैजाबाद/ गोण्डा के करीब-84, हमीरपुर/बादा/ चित्रकुट के करीब-50 श्रमिक/कामगार थे। प्रवासी श्रमिको के विशेष ट्रेन से आगमन के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 266 पुलिस बल की तैनाती की गयी थी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक-02, क्षेत्राधिकारी-04, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष-07(01 महिला निरीक्षक), उप-निरीक्षक-19(01 महिला उपनिरीक्षक), आरक्षी व मुख्य आरक्षी -134 (130 पुरूष व 04 महिला) तथा 100 आरक्षी व मुख्य आरक्षी की श्रमिको को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने वाली 50 बसों के साथ तैनाती की गयी है । इसके अतिरिक्त फायर बिग्रेड का भी इंतजाम किया गया है तथा 10 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को रिजर्व रूप में एवं क्यूआरटी ड्यूटी में लगे आरक्षियों को पीपीई कीट व अन्य संसाधन प्रदान किया गया है । ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्ल्वस, मॉस्क को धारण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय से सेनेटाइज होने के भी निर्देश दिए गए है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं