समाचार17 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान-MIRZAPUR

17 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान-MIRZAPUR

जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी के 670.00 रूपये बरामद किया गया, थाना पड़री पुलिस द्वारा 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 17 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-

*1-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुये 01 वांछित अभियुक्त को चोरी के 670.00 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव प्रभारी चौकी ड्रमण्डगंज मय हमराह द्वारा थाना हलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0-160/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 का अनावरण करते हुये *अभियुक्त शिवशंकर पाल पुत्र बजरंगी पाल निवासी देवहट ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर* को जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर देवहट तिराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 670 रूपये बरामद किया गया।

*2-थाना पड़री पुलिस द्वारा 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 सन्तोष सिंह थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि बेलवन पुलिया से *अभियुक्त सुरेश गौतम पुत्र अर्जुन निवासी धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर* को 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0-259/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*3-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अनिल कुमार थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम देवरासी मलवा से *अभियुक्तगण 1- राजन पुत्र गीता प्रसाद निवासी खजुरौल थाना अदलहाट मीरजापुर, 2- देवनारायन पुत्र स्व0विपत निवासी खजुरौल थाना अदलहाट मीरजापुर* प्रत्येक को 10-10 लीटर (कुल 20 लीटर)* अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः *1- मु0अ0सं0- 332/18 व 333/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

*4-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रमेश राम थाना कोतवाली शहर द्वारा वारण्टी *विजय शंकर पुत्र शम्भू मौर्या निवासी महुअरिया थाना कोतवाली शहर मीरजापुर सम्बन्धित मु0नं0-3766/10 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट* को जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर महुअरिया से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।

*5-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 17 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली शहर में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी लक्ष्मी प्रसाद की गली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।

*थाना पड़री में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मारकण्डेय पुत्र सुक्खू निवासी देवाही थाना पड़री मीरजापुर।

*थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मुन्ना पुत्र लालजी यादव निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह मीरजापुर।

*थाना लालगंज में 07 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राजेन्द्र पुत्र रमाशंकर निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज मीरजापुर।
2- रिषीकान्त पुत्र रमाशंकर निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज मीरजापुर।
3- रमाशंकर पुत्र अमई निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज मीरजापुर।
4- संजय कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज मीरजापुर।
5- अर्जुन पुत्र संजय कुमार निवासी बड़गड़ा थाना लालगंज मीरजापुर।
6- दीना नाथ पुत्र दसवन्त निवासी खैरा थाना लालगंज मीरजापुर।
7- रामसिया पुत्र दसवन्त निवासी खैरा थाना लालगंज मीरजापुर।

*थाना हलिया में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- नन्द लाल पुत्र गरीब निवासी मतवार थाना हलिया मीरजापुर।
2- शंकर लाल पुत्र कंधई निवासी सोठिया कला थाना हलिया मीरजापुर।
3- सुरेश पुत्र रामनाथ निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया मीरजापुर।

*थाना चुनार में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- संजय पुत्र कृपाशंकर निवासी रामपुर थाना चुनार मीरजापुर।
2- बनारसी पुत्र झगड़ू निवासी शिवपुर थाना चुनार मीरजापुर।
3- राजा खान पुत्र जालिम खान निवासी लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर।

*थाना जमालपुर में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- गोपाल पुत्र रामसूरत निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं