18 जून 2022 को त्रिमोहनी फीडर व लाल डिग्गी की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

115


मिर्जापुर, विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि 33/11 के ० वी ० विद्युत उपकेन्द्र – लालडिग्गी से पोषित 11 के ० वी ० त्रिमोहानी फीडर एवं लालडिग्गी फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 18.06.2022 को अमृत योजना के अन्तर्गत नयी लाइन का निर्माण के कारण समय प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक इन फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । कृपया उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि पानी की व्यवस्था पहले से बनाये रखें ।