वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 21.05.2020 को समय करीब 10.15 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काशीसरपत्ती निवासी सत्यम सिंह उर्फ बाबा पुत्र शिवराज सिंह उर्फ जानकी सिंह उम्र करीब-18 वर्ष की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से मृत्यु हो गयी है सूचना पर थाना प्रभारी जिगना द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया, थाना जिगना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
18 वर्षीय बालक की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5