समाचार18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओ को मतदाता बनाने के लिये अभियान...

18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओ को मतदाता बनाने के लिये अभियान -मण्डलायुक्त

लोकतंत्र की ताकत संख्या या लोग है, छोटे-छोटे जमीनी प्रयासो से मतदाता पंजीकरण को बढ़ाना हैं- रमेश चन्द्र राय
18 वर्ष की अर्हता को पूर्ण कर रहे युवाओ को मतदाता बनाने के लिये चार विशेष अभियान -मण्डलायुक्त
स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु बैठक एवं कार्ययोजना

मीरजापुर, 16 अक्टूबर 2021- रमेश चन्द्र राय, विशेषकार्याधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में स्वीप के सम्बन्ध में कार्ययोजना एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु की जानेवाली गतिविधियो के सम्बन्ध में रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुये उन्होने कहा कि लोकतंत्र की ताकत संख्या या लोग है हमे छोटे-छोटे प्रयासो की बदौलत मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाना है जिसमें हमारे 18 वर्ष की आयु अर्हता को पूर्ण कर युवा एवं 18 से 19 वर्ष के हुये ऐसे युवा जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नही हुआ है या अभी तक छूट गये है उन सभी के लिये चार विशेष अभियान की तिथिया 07, 13,21, 28, नवम्बर को विशेष मतदाता पंजीकरण किया जायेगा।1से 30 नवम्बर तक दावा एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएँगी । उन्होने कहा कि बूथ के कारण संसद है अतः आप सभी व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयासो द्वारा जमीनी स्तर पर मतदाता प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। बैठक को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने कहा हमें मतदान हेतु युवाओ को जोड़ने डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओ, छात्रावासों, प्रधानाचानार्य, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र आदि पटलो द्वारा सवांद स्थापित करते हुये लोतंत्र में सबको जोड़ने की आवश्यकता हैं। भारत निर्वाचन आयोग अपेक्षानुसार ’’ कोई मतदाता न छूटे’’ के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओ पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में युवा मतदाता (18-19, 19-30 आयु वर्ग के मतदाता) महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं। अर्ह मतदाताओ के पंजीकरण के साथ-साथ उन्हे निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाना भी हमारा दायित्व हैं। जनपद स्तर पर टारगेटेड इनरवेंशन हेतु स्वीप योजनान्तर्गत गठित की जाने वाली विभिन्न समितियों जैसे छात्र-छात्राओ हेतु इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब शासकीय/अशासकीय तथा निजी संस्थाओ में वोटर एवरनेश फोरम, दिव्यांग मतदाताओ के जिये डिस्ट्रिक इंस्टेयरिंग कमेटी सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने हेतु चुनाव पाठशालाओं को एटिवेट कर नियमित बैठके प्रारम्भ करने पर बल दिया गया। स्पीव योजना के अन्तर्गत जनपद/विधानसभा स्तर पर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता से सम्बन्धित क्रिएटिव्स आर्टिकल, स्लोगन, जिंगल्स, लघु फिल्म आदि तैयार कराकर उनका प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। विभिन्न आयोजित गतिविधियों यथा प्रतियोगतायंें रैली, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक आदि का जनपद हेतु तैयार की जाने वाली स्पीव बुकलेट में समुचित अभिलेखीकरण किया जायें। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, यूट्यूब, ट्विटर, व्हाटसएप का प्रयोग करते हुये मतदाताओ को आयोग के के नवीनतम तथा उपलब्ध करायी जा रही सुविधिओ को व्यापक प्रचार प्रसार किया जायें। युवा मतदाताओ विशेषकर महिला मतदाता एवं सहभागिता हेतु शैक्षिणक संस्थाओं मतदाता जागरूकता विषयो पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगतायें यथा क्वीज, निबन्ध, स्लोगन, पेटिंग, मेहदी, रंगोली आदि आयोजित किया जायें। युवा मतदाताओ से संवाद स्थापित करने, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, एन0सी0सी0, भारत स्काउट एवं गाइड आदि संस्थाओ से सक्रिय पहल किया जायें। स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न शासकीय/अशासकीय विभागो तथा निजी संस्थाओ की सहभागिता सुनिश्चित की जायें। समाज के समस्त वर्गो यथा अधिवक्तागण, सिविल डिफेंस चिकित्सक, शिक्षक, प्रेस प्रतिनिधि, व्यापारी, रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन, एन0जी0ओ0, सिविल सोसाइटी आर्गनाजेशन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराते हुये अर्ह मतदाताओ के पंजीकरण तथा अधिक से अधिक संख्या में भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायें। डा0 ए0के0 सिंह सहायक नोडल स्वीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के क्रम में हम मतदान प्रशितता एवं युवा पंजीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा हैं। उप निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विशेष कार्याधिकारी को आश्वस्त किया कि आगामी विधासभा चुनाव में मीरजापुर मतदान प्रतिशतता में एक नया प्रतिमान स्थापित करेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं