भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों समस्याओं के निस्तारण हेतु 18 सितम्बर को जिलाधिकारी अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक
मीरजापुर 15 सितम्बर 2021। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18 सितम्बर, 2021 दिन शनिवार को समय अपराह्न 03ः00 बजे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया है। अस्तु जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों से अनुरोध है कि अपनी अपनी समस्याओं को प्रार्थना-पत्र के माध्यम से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मीरजापुर में देने का कष्ट करें ताकि आपकी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जा सके। कृपया जिला सैनिक बन्धु बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जिला सैनिक बन्धु बैठक को सफल बनावें। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(नौसेना)आर.आर. सिन्हा(अ0प्रा0) ने दी है।