समाचार180 हेक्टेयर एवं साढे 12 किलोमीटर के एरिया में बनेगा बायोडावर्सिटी पार्क-जिलाधिकारी

180 हेक्टेयर एवं साढे 12 किलोमीटर के एरिया में बनेगा बायोडावर्सिटी पार्क-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा तैयार किया गया 06 करोड 28 लाख 79 हजार का डीपीआर
मीरजापुर, 27 अगस्त, 2019- मीरजापुर के मोहनपुर पहाडी पर जल्द ही लोगों के लिये बायोडावर्सिटी पार्क का सौगात मिलने जा रहा है इसके लिये जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल के द्वारा शासन को भेजने के लिये 06 करोड 28 लाख 79 हजार का कार्ययोजना बनाकर तैयार कर लिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा प्रस्तुत डीपीआर को जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अीयान्ता लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग को दो दिन में डीपीआर का अध्ययन कर अपना सुक्षाव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। आज कलेक्ट््रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया पशु पक्षियों के संरक्षण के लिये गंगा नदी से लगभग 07 किलोमीटर की दूरी पर जनपद के मोहन पुर पहाडी पर बायोडावर्सिटी पार्क के लिये शासन द्वारा मंजूरी दी गयी है जिसके लिये 06 करोड 28 लाख 79 हजार का डीपीआर दो दिन के अन्दर शासन को भेज दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मोहनपुर पहाडी पर 12.55 किलोमीटर की एरिया में कुल 188 हेक्टेयर में यह पार्क होगा जिसमें प्रथम जोन में 126 हेक्टेयर, 6.92 किलोमीटर, द्धितीय जोन 39 हेक्टेयर 3.38 किलोमीटर तथा तृतीय जोन 15 हेक्टूयर 2.25 किलोमीटर यानी कुल 188 हेक्ठेयर तथा 12.55 किलोमीटर की एरिया में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि पार्क को इस तरह से विकसित किया जायेगा कि वहां पर पशु पक्षिायों के लिये पूरे वर्ष पीने के लिये पीने के लिये सके इसके लिये चेकडैक किा भी निर्माण कराया जाये, इसके अलावा जनपद हो नुचूरल वृक्षों, पौधों व झाडियों को लगाया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि पार्क के अन्दर पंचवटीवाटिका जिसमें बेल, बरगद, आंवला, अशोक तथा पीपल का पेड लगायो जायेगा। इसी प्रकार नवग्रह वाटिका में 09 प्रकार तथा नक्षत्र वाटिका में 27 प्रकार के पोड लगाये जायेगें। जिसमें खैर, पतास, पीपल, गूलर, दूबघास, कुश घास, भराल, आख, पतास आंवला, सीशम, वनीला, बांस, बरगद पाकड, सीठा, बेल, अर्लुन, कमद , आम, महुवा सहित अन्य अनेक प्रकार के व्ुख लगाये जायेगा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि बायोडावर्सिटी पार्क पाॅंच वर्ष का प्रोजेक्ट है तथा प्रदेश में सबसे अधिक एरिया वाला पार्क जनप मीरजापुर में स्वीकृत हुआ हैं बताया कि यहा प्रोजेक्ट गंगा नदी के 07 किलामीटर की दूरी पर स्थित होगा। इस पर्का के विकसित होने पर इसमें जानवर व पशु पक्षी के लिये वातावरण का डवलप किया जायेगा कि प्शु पक्षी स्वतः पार्क में आर रहने लगेंगें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं