समाचार19 वर्षीय युवक प्रमोद बिंद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

19 वर्षीय युवक प्रमोद बिंद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


आज दिनांक 02.04.2022 को समय करीब 16.20 बजे थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत करनपुर निवासी प्रमोद बिन्द पुत्र दया बिन्द उम्र 19 वर्ष जो मीरजापुर से करनपुर मोटरसाइकिल यूपी 63 AQ 7592 से जा रहे थे, इटवा के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना प्रभारी को0देहात व चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं